Bharat Ratna 2024: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जाने-माने किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को ये बड़ा ऐलान किया। चौधरी चरण सिंह को देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान देने का ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीज गठबंधन होने की अटलकें चल रही हैं। ऐसे में इस फैसले का एक सकारात्म असर दिखने की पूरी-पूरी उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि चरण सिंह को पोते और RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने इस घोषणा पर प्रतिक्रिया ही ऐसी दी है।