Bihar Lok Sabha Chunav 6th Phase Live: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो गई। राज्य में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में अब तक 24 सीटों पर मतदान हो चुका है। छठे चरण में 8 सीटों पर वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में चुनाव खत्म हो गए। इन सीटों पर कहीं से कोई दबंग तो कहीं से बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रहे थे। लोकसभा की 8 सीटों के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जिनमें 78 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इनमें 35 प्रत्याशी निर्दलीय हैं जबकि 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं। शुरुआती दो घंटे में 9 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग हुई।