Get App

Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 52% से ज्यादा वोटिंग, वैशाली में सबसे ज्यादा मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। राज्य की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। छठे चरण में 86 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है

Jitendra Singhअपडेटेड May 25, 2024 पर 6:21 PM
Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 52% से ज्यादा वोटिंग, वैशाली में सबसे ज्यादा मतदान
BIHAR LOK SABHA CHUNAV LIVE: बिहार में छठे चरण के चुनाव में 100 साल से अधिक उम्र वाले 3014 मतदाता हैं। विदेश में रहने वाले वोटरों की संख्या सिर्फ 21 है।

Bihar Lok Sabha Chunav 6th Phase Live: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो गई।  राज्य में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में अब तक 24 सीटों पर मतदान हो चुका है। छठे चरण में 8 सीटों पर वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में चुनाव खत्म हो गए। इन सीटों पर कहीं से कोई दबंग तो कहीं से बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रहे थे। लोकसभा की 8 सीटों के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जिनमें 78 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इनमें 35 प्रत्याशी निर्दलीय हैं जबकि 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं। शुरुआती दो घंटे में 9 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग हुई।

देखें, लाइव अपडेट्स:-

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में महिला के नाम से किसी ने डाल दिया वोट (06.15 PM)

बिहार के बेतिया-पश्चिम चंपारण लोकसभा पर बोगस वोटिंग का मामला सामने आया है। सीमा देवी नाम की महिला के नाम से किसी ने वोट डाल दिया। जब सीमा देवी मतदान केंद्र गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से किसी ने मतदान कर दिया है। इस बात की जानकारी मिलते ही सीमा के पति ने मतदान केंद्र में हंगामा करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने महिला और उसके पति को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यह पूरा मामला बूथ नंबर 27 का बताया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें