राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। एक मेडिकल ग्रेजुएट रोहणी बिहार के सारण से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच (BEW) ने रोहिणी के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया और जिससे ये सामने आया है कि उनके पास 36 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसी के साथ पांचवें चरण के मतदान में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे 80 उम्मीदवारों में से वो सबसे अमीर हैं। 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा।