Get App

Bihar Loksabha Chunav: पांचवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं लालू के बेटी रोहिणी, 36 करोड़ की हैं मालकिन

Bihar Lok Sabha Election 2024: ADR और BEW की ओर से रविवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद 29 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के डॉ. राज भूषण चौधरी 16 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 2:34 PM
Bihar Loksabha Chunav: पांचवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं लालू के बेटी रोहिणी, 36 करोड़ की हैं मालकिन
Bihar Loksabha Chunav: पांचवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं लालू के बेटी रोहिणी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। एक मेडिकल ग्रेजुएट रोहणी बिहार के सारण से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच (BEW) ने रोहिणी के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया और जिससे ये सामने आया है कि उनके पास 36 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसी के साथ पांचवें चरण के मतदान में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे 80 उम्मीदवारों में से वो सबसे अमीर हैं। 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा।

ADR और BEW की ओर से रविवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद 29 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के डॉ. राज भूषण चौधरी 16 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद रहे निषाद ने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर जीता था। उनके पिता जय नारायण प्रसाद निषाद पांच बार सांसद और केंद्रीय मंत्री थे।

रोहिणी के पास कितनी चल-अचल संपत्ति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें