Get App

Bihar Loksabha Chunav 2024: राजीव प्रताप रूडी के गढ़ सारण में लालू की बेटी रोहिणी दे पाएंगी चुनौती? राबड़ी को दे चुके हैं पटखनी

Bihar Loksabha Chunav 2024: सारण लोकसभा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) सांसद हैं। सारण को उनका गढ़ भी कहा जाता है। छपरा से चार बार सांसद रह चुके राजीव प्रताप रूडी को बीजेपी ने सारणलोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है

Akhileshअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 4:32 PM
Bihar Loksabha Chunav 2024: राजीव प्रताप रूडी के गढ़ सारण में लालू की बेटी रोहिणी दे पाएंगी चुनौती? राबड़ी को दे चुके हैं पटखनी
सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रुडी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था

Bihar Loksabha Chunav 2024: बिहार की सियासत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो रही है। सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी डॉक्टर रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) बिहार की सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। रोहिणी आचार्य ने सोमवार (1 अप्रैल) से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। पहले दिन वह सोनपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी समेत अन्य परिजनों के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला

सारण लोकसभा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) सांसद हैं। सारण को उनका गढ़ भी कहा जाता है। छपरा से चार बार सांसद रह चुके राजीव प्रताप रूडी को बीजेपी ने सारण लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। रूडी पेशे से पायलट रह चुके हैं। रोहिणी के चुनाव लड़ने पर रूडी ने कहा, 'लालू परिवार का मेरे विरोध में खड़ा होना कोई मायने नहीं रखता है। मैंने पहले उनकी पत्नी राबड़ी देवी को हराया। उसके बाद उनके समधी चंद्रिका राय को हराया। अब बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें भी हार का सामना करना पड़ेगा।'

कौन हैं राजीव प्रताप रूडी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें