Bihar Loksabha Chunav 2024: बिहार की सियासत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो रही है। सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी डॉक्टर रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) बिहार की सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। रोहिणी आचार्य ने सोमवार (1 अप्रैल) से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। पहले दिन वह सोनपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी समेत अन्य परिजनों के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।