Get App

Bihar Loksabha Election: बिहार में गरमाया आरक्षण का मुद्दा! लालू के संविधान वाले बयाने पर नीतीश का पलटवार, NDA का अचूक हथियार

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में संविधान पर हो रही सियासत के बीच, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार कांग्रेस, लालू यादव, तेजस्वी यादव एक ही राग अलाप रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदल देगी। यह उनकी हतासा है। अब बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 9:01 PM
Bihar Loksabha Election: बिहार में गरमाया आरक्षण का मुद्दा! लालू के संविधान वाले बयाने पर नीतीश का पलटवार, NDA का अचूक हथियार
Bihar Loksabha Election: बिहार में गरमाया आरक्षण का मुद्दा! लालू के संविधान वाले बयाने पर नीतीश का पलटवार

तीसरे चरण के मतदान के पहले ही बिहार में एक बार फिर से संविधान को लेकर चुनावी घमासान छिड़ गया है। लालू यादव ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पहली बार खुले मंच से संविधान बचाने की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट रहने की अपील अपने मतदाताओं से की है। इतना ही नहीं लालू ने 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया है कि वो आरक्षण खत्म करना चाहती है। इसका जवाब देने के लिए अब बीजेपी भी बड़ी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है। आरक्षण और संविधान को चुनावी मुद्दा बनाने में लालू यादव की चाल का बीजेपी करारा जवाब देने में लगी है।

बिहार में संविधान पर हो रही सियासत के बीच, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार कांग्रेस, लालू यादव, तेजस्वी यादव एक ही राग अलाप रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदल देगी। यह उनकी हतासा है। अब बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है।

10 से PM मोदी ने संविधान को छुआ?

उन्होंने कहा, "10 साल से पीएम मोदी हैं, क्या संविधान को छुआ है? लालू यादव और कांग्रेस की साठ गांठ है। उन्होंने 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। अकेले इंदिरा गंधी ने 50 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। संविधान अगर असुरक्षित है, तो कांग्रेस और उनके साथ खड़े लोगों के कारण।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें