तीसरे चरण के मतदान के पहले ही बिहार में एक बार फिर से संविधान को लेकर चुनावी घमासान छिड़ गया है। लालू यादव ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पहली बार खुले मंच से संविधान बचाने की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट रहने की अपील अपने मतदाताओं से की है। इतना ही नहीं लालू ने 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया है कि वो आरक्षण खत्म करना चाहती है। इसका जवाब देने के लिए अब बीजेपी भी बड़ी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है। आरक्षण और संविधान को चुनावी मुद्दा बनाने में लालू यादव की चाल का बीजेपी करारा जवाब देने में लगी है।