Get App

PHOTOS: सिंगापुर टू सारण... लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर, अब राजनीति में रखा कदम, पिता को किडनी देकर बनाई मिसाल

Bihar Loksabha Election 2024: रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) सारण लोकसभा सीट से RJD की प्रत्याशी हैं सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और पिता को किडनी दान करने के कारण हाल के दिनो में चर्चा में रहीं आचार्य ने मंगलवार को पटना से सारण के लिए रवाना होने से पहले माता-पिता (लालू प्रसाद और राबड़ी) के चरण स्पर्श किए और घर में बने मंदिरों में पूजा-अर्चना की

Shubham Sharmaअपडेटेड May 15, 2024 पर 2:20 PM
PHOTOS: सिंगापुर टू सारण... लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर, अब राजनीति में रखा कदम, पिता को किडनी देकर बनाई मिसाल
Bihar Loksabha Election:लालू की बेटी रोहणी पेशे से डॉक्टर, अब राजनीति में रखा कदम

Bihar Loksabha Election: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने गठबंधन साथी कांग्रेस (Congress) और CPIM के साथ बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर दो-दो हाथ कर रही है। लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव की कमान छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों मे दी हुई है, तो वहीं मिसा भारती के बाद लालू अब अपनी एक और बेटे रोहिणी आचार्य को राजनीति में डेब्यू करा रहे हैं। लालू ने रोहिणी को सारण लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। मीसा ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। इसके लिए सबसे पहले रोहिणी ने अपने माता-पिता लालू राबड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और जीत की प्रार्थना की।

रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा कि वह सारण को जल्द ही अपनी ‘कर्मभूमि’ बनाएंगी। आचार्य ने यहां मीडिया से कहा, “हमने कल बाबा हरिहा नाथ का आशीर्वाद लिया। अब मैं सारण में अपने मतदाताओं से मिलने जा रही हूं। आपको (मीडियाकर्मियों को) भी मुझे आशीर्वाद देना चाहिए।”

पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य ने कहा, "मैं सारण के लोगों से मिल रहे अपार प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। यहां के मतदाता जिस तरह से मुझसे मिल रहे हैं… उससे ऐसा लगता है जैसे कि एक बेटी अपने घर आई हो। मैं धन्य हूं…। यह (सारण) मेरे पिता की ‘कर्मभूमि’ रही है और अब यह मेरी कर्मभूमि होने जा रही है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें