Bihar Loksabha Election: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने गठबंधन साथी कांग्रेस (Congress) और CPIM के साथ बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर दो-दो हाथ कर रही है। लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव की कमान छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों मे दी हुई है, तो वहीं मिसा भारती के बाद लालू अब अपनी एक और बेटे रोहिणी आचार्य को राजनीति में डेब्यू करा रहे हैं। लालू ने रोहिणी को सारण लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। मीसा ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। इसके लिए सबसे पहले रोहिणी ने अपने माता-पिता लालू राबड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और जीत की प्रार्थना की।