PM Modi-Nitish Kumar Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (13 नवंबर) को दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश करके सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 73 वर्षीय नीतीश कुमार 74 साल के पीएम मोदी के पास हाथ जोड़कर जाते हैं और फिर उनके पैर छूने के लिए झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साल ऐसी घटना दूसरी बार हुआ है। हालांकि, पीएम मोदी ने JDU नेता को तुरंत पैर छूने से रोक दी। पीएम मोदी उनसे हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।