Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन को अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद उनके अगले कदम पर अटकलबाजी बंद हो गई है। पारस ने हाल ही में उनके गुट को लोकसभा चुनाव के लिए कोई सीट नहीं दिए जाने के खिलाफ इस्तीफा दे दिया था। लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। NDA द्वारा चिराग पासवान (Chirag Paswan) के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए बिहार में 5 लोकसभा सीटें देने के बाद से पशुपति नाराज थे।