Get App

Lok Sabha Election Bihar Phase 6: लालू-तेजस्वी के जिले में छठे चरण में मतदान, चेक करें दोनों गठबंधन के प्रत्याशी

Lok Sabha Election Bihar Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कल यानी 25 मई को होना है। इस चरण में बिहार की 40 में से 8 सीटों पर मतदान होगा। इस बार कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनमें साख का सवाल है जैसे गोपालगंज जो लालू यादव और तेजस्वी यादव का गृह जिला है। वहीं एक सीट पर दोनों गठबंधन-एनडीए और इंडिया के उम्मीदवार महिलाएं हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 24, 2024 पर 4:09 PM
Lok Sabha Election Bihar Phase 6: लालू-तेजस्वी के जिले में छठे चरण में मतदान, चेक करें दोनों गठबंधन के प्रत्याशी
Lok Sabha Election Bihar Phase 6: बिहार के छठे चरण का चुनाव हाई वोल्टेज वाला है।

Loksabha Election Bihar Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कल यानी 25 मई को होना है। इस चरण में बिहार की 40 में से 8 सीटों पर मतदान होगा। इस बार कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनमें साख का सवाल है जैसे गोपालगंज जो लालू यादव और तेजस्वी यादव का गृह जिला है। वहीं एक सीट पर दोनों गठबंधन-एनडीए और इंडिया के उम्मीदवार महिलाएं हैं। एक सीट ऐसी है जहां से देश के पूर्व प्रधानमंत्री रिकॉर्ड मतों से जीत चुके हैं। कुल मिलाकर बिहार के छठे चरण का चुनाव हाई वोल्टेज वाला है।

Valmiki Nagar

वाल्मीकि नगर के संसदीय क्षेत्र में राजद के दीपक यादव और जदयू के सुनील कुमार आमने-सामने हैं। बागी प्रत्याशियों में दोनों ही प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रवेश मिश्रा और तक बीजेपी में रहने वाले दिनेश अग्रवाल ने इस बार निर्दलीय पर्चा भरा है।

Paschim Champaran

सब समाचार

+ और भी पढ़ें