Get App

'अजित पवार के साथ गठबंधन से घटी BJP की ब्रांड वैल्यू' RSS के मुखपत्र में कही गई ऐसी बात, NCP ने भी दिया जवाब

इसमें कहा गया है कि ऐसे "देर से आने वालों" को शामिल करने के लिए "अच्छा प्रदर्शन करने वाले सांसदों" को नजरअंदाज कर दिया गया। लेख में कहा गया है कि पार्टी "मोदीजी की आभा से झलक रही चमक का आनंद ले रही है" लेकिन "सड़क से उठ रही आवाजें नहीं सुन रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 8:44 PM
'अजित पवार के साथ गठबंधन से घटी BJP की ब्रांड वैल्यू' RSS के मुखपत्र में कही गई ऐसी बात, NCP ने भी दिया जवाब
इसमें अजित पवार के साथ गठबंधन करने के फैसले के बारे में भी बात की गई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के नए एडिशन में एक ओपिनियन आर्टिकल में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीजेपी-शिवसेना सरकार में आने को एक गलत सलाह वाला कदम बताया गया है। अपने लेख में, लेखक और आरएसएस कार्यकर्ता रतन शारदा ने कहा कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP से गठबंधन ने "बीजेपी की ब्रांड वैल्यू" को कम कर दिया। शारदा ने महाराष्ट्र को एक ऐसा उदाहरण बताया, जहां बीजेपी ने गैर-जरूरी राजनीति की और एक ऐसा जोड़-तोड़ किया, जिसे टाला जा सकता था।

इसमें अजित पवार के साथ गठबंधन करने के फैसले के बारे में भी बात की गई। जबकि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास पर्याप्त बहुमत था।

बीजेपी ने एक ही झटके में अपनी ब्रांड वैल्यू कम कर दी

लेख में कहा गया, “ये गलत सलाह वाला कदम क्यों उठाया गया? बीजेपी समर्थक आहत थे, क्योंकि उन्होंने सालों तक कांग्रेस की इस विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उन पर अत्याचार किया गया। बीजेपी ने एक ही झटके में अपनी ब्रांड वैल्यू कम कर दी। महाराष्ट्र में नंबर वन बनने के लिए सालों के संघर्ष के बाद, ये एक ऐसी राजनीतिक पार्टी बन गई कि उसमें और दूसरे दलों में कोई अंतर नहीं रहा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें