राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के नए एडिशन में एक ओपिनियन आर्टिकल में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीजेपी-शिवसेना सरकार में आने को एक गलत सलाह वाला कदम बताया गया है। अपने लेख में, लेखक और आरएसएस कार्यकर्ता रतन शारदा ने कहा कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP से गठबंधन ने "बीजेपी की ब्रांड वैल्यू" को कम कर दिया। शारदा ने महाराष्ट्र को एक ऐसा उदाहरण बताया, जहां बीजेपी ने गैर-जरूरी राजनीति की और एक ऐसा जोड़-तोड़ किया, जिसे टाला जा सकता था।