Get App

'प्रचार के लिए मुझे किसी ने बुलाया ही नहीं...', जयंत सिन्हा ने BJP के कारण बताओ नोटिस पर दिया जवाब

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने और इस तरह पार्टी की छवि को खराब करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है

Akhileshअपडेटेड May 23, 2024 पर 2:16 PM
'प्रचार के लिए मुझे किसी ने बुलाया ही नहीं...', जयंत सिन्हा ने BJP के कारण बताओ नोटिस पर दिया जवाब
Jayant Sinha: बीजेपी ने हजारीबाग से मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस भेजा है

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के प्रचार में शामिल नहीं होने पर उन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है। झारखंड की हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा पार्टी या प्रत्याशी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए उन्हें पूछा ही नहीं गया, लिहाजा चुनाव प्रचार से दूर रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वह विदेश में थे, इसलिए उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया।

बीजेपी ने हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जयसवाल को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद चुनाव प्रचार में अनुपस्थित रहने के लिए जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि सिन्हा की निष्क्रियता से पार्टी की छवि खराब हुई है।

आदित्य साहू को दिया जवाब

सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BJP के झारखंड महासचिव आदित्य साहू को लिखे अपने पत्र में कहा, "मुझे आपका पत्र पाकर बहुत आश्चर्य हुआ और पता चला कि आपने इसे मीडिया में भी जारी कर दिया है।" साहू ने आरोप लगाया है कि जब से मनीष जायसवाल को हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है तब से जयंत सिन्हा "संगठनात्मक कार्य और चुनाव प्रचार" में भाग नहीं ले रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें