Get App

शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव जीतने की दी सलाह, आखिर भारत की राजनीति से कैस्परोव का क्या है कनेक्शन?

रूस के महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में उन्हें रायबरेली से चुनाव जीतने की सलाह दी। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी यह टिप्पणी मजाकिया अंदाज में की गई थी। इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 10:00 AM
शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव जीतने की दी सलाह, आखिर भारत की राजनीति से कैस्परोव का क्या है कनेक्शन?
61 साल के गैरी कास्परोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक रहे हैं। वह फिलहाल क्रोशिया में रहते हैं।

शतरंज के दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी को राजनीति के शीर्ष पर पहुंचने से पहले रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतने की सलाह दी है। आप चौंक गए होंगे कि आखिर इंडिया में लोकसभा चुनावों से कास्परोव का कनेक्शन क्या है। दरअसल, रूस के महान शतरंज खिलाड़ी ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के एक हालिया वीडियो के जवाब में यह पोस्ट किया है।

कास्परोव ने एक यूजर के पोस्ट का दिया जवाब

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पोस्ट में कास्परोव (Garry Kasparov) का अपना सबसे पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया था। वह इस वीडियो में मोबाइल पर चेस खेलते नजर आ रहे थे। उन्होंने शतरंज के खेल की तुलना राजनीति से की थी। गांधी के इस पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने तंज कसते हुए अपने पोस्ट में कहा था कि यह अच्छा है कि न तो कास्परोव और न ही शतरंज के मशहूर खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को शतरंज की बिसात पर राहुल गांधी के कौशल का मुकाबला करना होगा।

61 साल के कास्परोव व्लादिमीर पुतिन के आलोचक हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें