कास्परोव ने एक यूजर के पोस्ट का दिया जवाब
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पोस्ट में कास्परोव (Garry Kasparov) का अपना सबसे पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया था। वह इस वीडियो में मोबाइल पर चेस खेलते नजर आ रहे थे। उन्होंने शतरंज के खेल की तुलना राजनीति से की थी। गांधी के इस पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने तंज कसते हुए अपने पोस्ट में कहा था कि यह अच्छा है कि न तो कास्परोव और न ही शतरंज के मशहूर खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को शतरंज की बिसात पर राहुल गांधी के कौशल का मुकाबला करना होगा।
61 साल के कास्परोव व्लादिमीर पुतिन के आलोचक हैं
कास्परोव का यह पोस्ट इस यूजर के पोस्ट के जवाब में आया है। कास्परोव ने लिखा है, "पारंपरिक ज्ञान यह कहता है कि आपको राजनीति के शीर्ष पर पहुंचने से पहले रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतना चाहिए।" हालांकि कास्परोव ने बात मजाकिया अंदाज में कही। 61 साल के कास्परोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक रहे हैं। वह फिलहाल क्रोशिया में रहते हैं।
पोस्ट के बाद कास्परोव ने अपनी सफाई पेश की
कास्परोव ने अपने पोस्ट के कुछ ही देर बाद अपनी सफाई पेश कर दी। एक्टर रणवीर शॉरी के एक पोस्ट के जवाब में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने लिखा कि उनकी टिप्पणी एक मजाक था। इसे भारतीय राजनीति को लेकर उनकी विशेषज्ञता के रूप में या गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी लिखा कि मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता कि एक राजनीतिज्ञ की दिलचस्पी मेरे पसंदीदा खेल में है।
यह भी पढ़ें: UP Chunav 2024: मैनपुरी में ढह जाएगा यादव परिवार का किला या इस बार भी लकीर पीटती रह जाएगी बीजेपी और बीएसपी, क्या कहता है वोटर
राहुल गांधी ने रायबरेली से 3 मई को पर्चा भरा
राहुल गांधी ने 3 मई को रायबरेली से अपना पर्चा भरा। यहां 20 मई को वोटिंग है। यह लोकसभा की दूसरी सीट है, जिस पर वह चुनाव लड़ रहे हैं। वह केरल की वायनाड सीट से भी कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर वोटिंग हो चुकी है। रायबरेली को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट माना जाता है। 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा था। उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी। तब राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह BJP की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।