Get App

Chhattisgarh Lok Sabha Polls 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर सीट पर BJP का है कब्जा, क्या इस बार खत्म होगा कांग्रेस का वनवास?

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार सोनी विजयी उम्मीदवार रहे। उन्हें कुल 8,37,902 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के प्रमोद दुबे के पक्ष में 4,89,664 वोट पड़े। इसके साथ ही प्रमोद दुबे 3,48,238 वोटों से हार गए थे

Akhileshअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 11:14 AM
Chhattisgarh Lok Sabha Polls 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर सीट पर BJP का है कब्जा, क्या इस बार खत्म होगा कांग्रेस का वनवास?
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में रायपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। अब तीसरे चरण में बची हुई 7 लोकसभा सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होना है। रायपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी के वरिष्ठ विधायक और राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने बृजमोहन के खिलाफ विकास उपाध्याय को चुनावी मैदान पर उतारा है।

मतदान और रिजल्ट की तारीख

रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीख 7 मई (चरण 3) है। रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए मतगणना और रिजल्ट की घोषणा की तारीख 4 जून है।

प्रमुख उम्मीदवार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें