कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का है। अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, तो दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से टिकट दिया गया है।