वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के सीनियर नेता सैम पित्रोदा पर तीखा हमला किया है। पित्रोदा के पूर्व के लोग चाइनीज जैसे, दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे...बयान के जवाब में सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मैं दक्षिण भारतीय हूं। मैं भारतीय की तरह दिखती हूं। मेरी टीम में उत्तरपूर्व के लोग हैं। वे भारतीय दिखते हैं। पश्चिम भारत के मेरे दोस्त भारतीय दिखते हैं। लेकिन, राहुल गाधी के मार्गदर्शक को हम अलग-अलग नस्ल यानी अफ्रीकी, चाइनीज, अरब और श्वेत की तरह दिखते हैं। उन्होंने पित्रोदा का नाम लिए बगैर लिखा है कि अपनी सोच बताने के लिए धन्यवाद। आपकी सोच पर इंडिया अलायंस को शर्म आनी चाहिए।