DD Logo Controversy News: सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक प्रसार भारती (Prasar Bharati) द्वारा दूरदर्शन (Doordarshan) के समाचार चैनल डीडी न्यूज (DD News) के 'लोगो' का रंग लाल से बदलकर नारंगी यानी 'भगवा' करने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने इसे पूरी तरह से अवैध और 'बीजेपी समर्थक पक्षपात' को प्रतिबिंबित करने वाला करार दिया है। सार्वजनिक प्रसारक ने पिछले सप्ताह डीडी न्यूज के नए लोगो को लॉन्च किया था। विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावों के दौरान दूरदर्शन के 'भगवाकरण' का प्रयास करार दिया है।