Get App

DD का भगवा 'लोगो' तो सिर्फ शुरुआत है, Modi 3.0 के लिए MIB और प्रसार भारती ने बनाया ये खास प्लान

DD Logo Controversy News: खबर है कि दूरदर्शन के लिए 'भगवा' लोगो की वापसी अभी सिर्फ शुरुआत है। सूत्रों ने बताया कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार मौजूदा लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करती है तो वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) और प्रसार भारती में कई बदलाव और बदलाव की योजना बना रही है

Akhileshअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 7:16 PM
DD का भगवा 'लोगो' तो सिर्फ शुरुआत है, Modi 3.0 के लिए MIB और प्रसार भारती ने बनाया ये खास प्लान
DD Logo Controversy News: प्रसार भारती ने डीडी न्यूज के लोगो का रंग लाल से बदलकर 'भगवा' कर दिया है

DD Logo Controversy News: सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक प्रसार भारती (Prasar Bharati) द्वारा दूरदर्शन (Doordarshan) के समाचार चैनल डीडी न्यूज (DD News) के 'लोगो' का रंग लाल से बदलकर नारंगी यानी 'भगवा' करने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने इसे पूरी तरह से अवैध और 'बीजेपी समर्थक पक्षपात' को प्रतिबिंबित करने वाला करार दिया है। सार्वजनिक प्रसारक ने पिछले सप्ताह डीडी न्यूज के नए लोगो को लॉन्च किया था। विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावों के दौरान दूरदर्शन के 'भगवाकरण' का प्रयास करार दिया है।

इस बीच, खबर है कि दूरदर्शन के लिए 'भगवा' लोगो की वापसी अभी सिर्फ शुरुआत है। सूत्रों ने News18 को बताया कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार मौजूदा लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करती है तो वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) और प्रसार भारती में कई और बड़े बदलाव की योजना बना रही है।

प्रसार भारती ने बनाया ये खास प्लान

न्यूज 18 को सूत्रों ने बताया कि डीडी इंडिया (DD India) को 15 देशों में ब्यूरो के साथ एक वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रसार भारती के SHABD पोर्टल को विदेशी आउटलेट्स सहित 1,000 से अधिक मीडिया संस्थाओं को शामिल करके ग्लोबल न्यूज एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब की योजना बनाई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें