Get App

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश, महाराष्ट्र में हार की ली जिम्मेदारी

Devendra Fadnavis offers to Resign: फडणवीस ने बीजेपी संगठन के लिए काम करने के वास्ते सरकार के कामकाज से मुक्त करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी को जो हार मिली है वो उसकी पूरी तरह मैं जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई

Akhileshअपडेटेड Jun 05, 2024 पर 3:29 PM
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश, महाराष्ट्र में हार की ली जिम्मेदारी
फडणवीस ने संगठन के लिए काम करने के वास्ते सरकार के कामकाज से मुक्त करने की इच्छा जताई है

Devendra Fadnavis offers to Resign: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आने पर निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। फडणवीस ने बीजेपी संगठन के लिए काम करने के वास्ते सरकार के कामकाज से मुक्त करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी को जो हार मिली है वो उसकी पूरी तरह मैं जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई। फडणवीस ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से उन्हें पद मुक्त करने की अपील की है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।"

लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई की बुधवार को मुंबई में एक अहम बैठक हुई। पार्टी ने इस बार के आम चुनाव में राज्य में नौ लोकसभा सीट जीती हैं जो 2019 के संसदीय चुनाव की तुलना में 14 कम है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उन नेताओं में शामिल हैं जो इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा और इससे संबंधित चर्चा होगी। साल 2019 के पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में 23 लोकसभा सीट जीती थीं। इस बार, भाजपा और उसकी सहयोगियों ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में 17 जीती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें