शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दावा किया है कि तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 2019 में उनसे कहा था कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता बंटवारे के तहत उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) के रूप में तैयार करेंगे। ठाकरे ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने उनसे कहा था कि वह अगले दो से तीन साल में केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे।