Get App

'फडणवीस ने आदित्य को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था', उद्धव ठाकरे के दावे पर BJP ने किया पलटवार

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दावे पर बीजेपी की 'महायुति' सरकार में वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना (UBT) नेता 'अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 3:41 PM
'फडणवीस ने आदित्य को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था', उद्धव ठाकरे के दावे पर BJP ने किया पलटवार
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: ठाकरे ने दावा किया कि फडणवीस ने उनसे कहा था कि वह केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे (फाइल फोटो)

शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दावा किया है कि तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 2019 में उनसे कहा था कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता बंटवारे के तहत उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) के रूप में तैयार करेंगे। ठाकरे ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने उनसे कहा था कि वह अगले दो से तीन साल में केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे।

मुंबई के धारावी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने दावा किया कि तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना (अविभाजित) के साथ गठबंधन करने के लिए उनके परिवार के निजी आवास मातोश्री आए थे। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने दावा किया, "उस समय, फडणवीस को दिवंगत बाल ठाकरे के कमरे के बाहर बैठाया गया था, जबकि दोनों नेताओं (शाह और ठाकरे) ने गठबंधन के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी।"

ठाकरे ने कहा कि मुझे आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री का पद ढाई-ढाई साल (BJP और अविभाजित शिवसेना के बीच) के लिए साझा किया जाएगा। पूर्व सीएम ने बताया, "बाद में देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे कहा कि उद्धव जी, मैं आदित्य को ढाई साल में तैयार कर दूंगा। हम उन्हें ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बना सकते हैं। मैंने उनसे (फडणवीस) कहा कि वह (आदित्य) अभी अपना चुनावी करियर शुरू कर रहे हैं। उसके मन में ऐसी बातें मत डालो।" उन्होंने कहा कि जब मैंने फडणवीस से पूछा कि उनके जैसा वरिष्ठ नेता आदित्य के नेतृत्व में कैसे काम करेगा तो उन्होंने (फडणवीस) कहा कि वह दिल्ली चले जाएंगे।

बीजेपी का पलटवार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें