Get App

Rahul Gandhi: चुनाव अधिकारियों ने की राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच, बताई ये वजह, देखें वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत सोमवार को वायनाड के सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो किया। राहुल पड़ोसी तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की

Akhileshअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 1:09 PM
Rahul Gandhi: चुनाव अधिकारियों ने की राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच, बताई ये वजह, देखें वीडियो
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने मैसूरु से नीलगिरी तक की यात्रा हेलीकॉप्टर से की थी

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Election officials check Rahul Gandhi's helicopter) को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली।

राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इससे एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सांसद और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की निर्धारित प्रचार यात्रा से पहले कोलकाता में उड़ान भरने से पहले जांच कर रहे एक हेलीकॉप्टर की "आयकर तलाशी" के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

राहुल ने वायनाड में किया मेगा रोड शो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें