Election Results 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने दल के खराब प्रदर्शन की समीक्षा का इरादा जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न चुनावों में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद मुस्लिम समाज बीएसपी को ठीक से नहीं समझ पा रहा है लिहाजा पार्टी भविष्य में होने वाले चुनावों में बहुत सोच समझ कर ही मुसलमानों को मौका देगी। मायावती की पार्टी मंगलवार को घोषित लोकसभा चुनाव के परिणाम में खाता नहीं खोल सकी। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उसे 1 भी सीट नहीं मिली थी।