उत्तर प्रदेश (UP) के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह के काफिले में शामिल एक कार ने तीन लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश की शीर्ष महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर ने गोंडा में 2 बाइक सवारों को रौंद दिया।