Gujarat Loksabha Chunav Parinam 2024 LIVE: गुजरात की सभी 26 लोकसभा वोटों पर गिनती पूरी हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर से राज्य में अपना परचम लहराया है। 26 में से 25 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है। इसमें एक सीट सूरत पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीता है। वहीं कांग्रेस भी 10 सालों के बाद गुजरात में अपना खाता खोलने में कामयाब रही है। कांग्रेस को बनासकांठा सीट पर जीत मिली है। बीजेपी का राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की अगुआई वाले इंडिया गठबंधन से सीधा मुकाबला था। हालांकि आम आदमी पार्टी को किसी सीट पर जीत नहीं मिली।