Get App

I.N.D.I.A Bloc Maharally: बीजेपी बोली- 'लोकतंत्र बचाओ रैली' नहीं, बल्कि 'परिवार बचाओ', 'भ्रष्टाचार छिपाओ' रैली है

I.N.D.I.A Bloc Loktantra Bachao Rally: I.N.D.I.A ब्लॉक ने 17 मार्च को मुंबई में लोकसभा चुनाव का अपना बिगुल फूंका था और चुनाव तारीख की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की यह दूसरी बड़ी रैली होगी। कांग्रेस का कहना है कि रैली का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है। यह महारैली नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हो रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 31, 2024 पर 12:51 PM
I.N.D.I.A Bloc Maharally: बीजेपी बोली- 'लोकतंत्र बचाओ रैली' नहीं, बल्कि 'परिवार बचाओ', 'भ्रष्टाचार छिपाओ' रैली है
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि I.N.D.I.A गठबंधन के सभी घटक इस रैली में हिस्सा लेंगे।

I.N.D.I.A Bloc Loktantra Bachao Rally: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ (Save Democracy Rally) 31 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हो रही है। इस रैली को लेकर एक दिन पहले कांग्रेस ने कहा था कि इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता इस रैली को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आयोजित रैली के रूप में पेश कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि रैली से लोक कल्याण मार्ग (जहां प्रधानमंत्री का आवास है) को एक ‘कड़ा संदेश’ दिया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार का ‘समय पूरा हो गया है।

कांग्रेस के इस बयान में 31 मार्च को सुबह बीजेपी की ओर से काउंटर अटैक किया गया। कहा गया कि यह 'लोकतंत्र बचाओ रैली' नहीं है, बल्कि यह 'परिवार बचाओ' और 'भ्रष्टाचार छिपाओ' रैली है। BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस, DMK और RJD के नेताओं सहित कई अन्य नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों का हवाला देते हुए कहा कि ये सभी आरोप 2014 से पहले के हैं, जबकि विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उन्हें भ्रष्टाचार की जांच में फंसा रही है।

'जिन नेताओं को बताया चोर-बदमाश, अब उन्हीं से मिलाया हाथ'

त्रिवेदी ने आगे कहा कि रामलीला मैदान ने एक बार अन्ना हजारे के नेतृत्व में "भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत" आंदोलन की मेजबानी की थी। यह रविवार को "भ्रष्टाचार से ग्रस्त हर व्यक्ति" के लिए एक रैली की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों और आम आदमी पार्टी के एक साथ आने के संदर्भ में कहा, जिन लोगों ने कई नेताओं को चोर और बदमाश कहकर खारिज कर दिया था, उन्होंने उनसे हाथ मिला लिया है और यह एक अजीब और चौंकाने वाला दृश्य है। उनके नेता अब लालू प्रसाद यादव हैं, जो भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें