Get App

जम्‍मू-कश्‍मीर से आई लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, बारात रवाना होने से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, दुल्‍हन करती रही इंतजार

Jammu and Kashmir Lok Sabha Elections 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर में 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद यह पहली बड़ी चुनावी लड़ाई है। वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 5:23 PM
जम्‍मू-कश्‍मीर से आई लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, बारात रवाना होने से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, दुल्‍हन करती रही इंतजार
Jammu and Kashmir Lok Sabha Elections 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर से लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है

Jammu and Kashmir Lok Sabha Elections 2024: देशभर में लोकतंत्र के महापर्व का शुक्रवार (19 अप्रैल) को जोश भरा आगाज हो चुका है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल और मणिपुर में कुछ पोलिंग बूथों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच अब तक की जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वोटिंग के बीच, कुछ ऐसे नजारे भी सामने आए, जहां मतदान केंद्रों पर दूल्हा-दुल्हन के लिबास में मतदाता वोट डालने पहुंचे।

जम्‍मू-कश्‍मीर से लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। दरअसल, जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा ज‍िले के भद्रवाह में बारात रवाना होने से पहले एक दूल्हे ने पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला। यह मामला भद्रवाह के सेरी इलाके का है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार जब अपनी बारात लेकर निकले तो बारिश शुरू हो गई।

इसके बाद वह पूरी बारात को लेकर पोलिंग बूथ पहुंच गए, जहां सब लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। बाद में दूल्‍हे ने जब अपना वोटर कार्ड न‍िकाला तो लोग समझ गए क‍ि वह वोट डालने आया है। वहां मौजूद मतदाताओं ने दूल्‍हे की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने सेरी में स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

डोडा में 'पिंक बूथ' पर वोट डालने उमड़ीं महिलाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें