Jammu-Kashmir and LadakhExit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आए News18 Mega Exit Poll 2024 के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख में कुल 6 सीटें हैं। जिनमें से NDA और गठबंधन को 3-3 सीटें मिलने की उम्मीद है। जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार आम चुनाव हुए, जिसमें 19 अप्रैल से 20 मई तक 5 चरणों में मतदान हुआ।