Jayant Chaudhary BJP: लीजिए वही हुआ, जिसकी उम्मीद थी। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने का ऐलान किया, तो इसके थोड़ी ही देर बाद उनके पोते और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कह डाला- 'दिल जीत लिया।' इसके कुछ ही देर बाद जयंत ने भी अपने अंदाज में इसकी पुष्टि कर दी कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में उनका दल अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जा रहा है।