Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार (19 अक्टूबर) को कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) राज्य की 81 विधानसभा में से 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। सोरेन ने कहा कि बाकी के 11 सीट के लिए गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामपंथी दलों के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत जारी है। झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
