Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच सालों में हेमंत सोरेन की उम्र सात साल बढ़ गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सोरेन ने 2019 में अपनी उम्र 42 साल बताई थी, लेकिन इस साल हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र 49 बताई है। बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सोरेन पर कटाक्ष करते हुए X पर पोस्ट किया, "क्या आपने कभी सुना है कि किसी की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई हो? झारखंड में ऐसा हो सकता है।"