Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी और शिमोगा में रैलियों को संबोधित कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इन दोनों रैलियो के जरिए वह समाज के दो वर्गों- अनुसूचित जाति और लिंगायत को साधने की कोशिश करेंगे, जो कर्नाटक में पहले बीजेपी के कट्टर समर्थक रहे हैं। कलबुर्गी (जिसे गुलबर्गा भी कहते हैं) एक आरक्षित सीट है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गढ़ है। माना जा रहा है कि खड़गे इस बार चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। खड़गे के गढ़ में रैली करके पीएम मोदी यहां से विपक्षी इंडिया गठबंधन को साफ संदेश देना चाहते हैं।
