Get App

Lok Sabha Election Phase 7: आखिरी चरण के चुनावी मैदान में PM मोदी समेत ये दिग्गज ठोक रहे ताल

Lok Sabha Chunav Phase 7 Key Candidates: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान शनिवार, 1 जून को होना है। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर चुनाव होंगे

Shubham Sharmaअपडेटेड May 29, 2024 पर 8:12 PM
Lok Sabha Election Phase 7: आखिरी चरण के चुनावी मैदान में PM मोदी समेत ये दिग्गज ठोक रहे ताल
Lok Sabha Election Phase 7: आखिरी चरण के चुनावी मैदान में PM मोदी समेत ये बड़े दिग्गज ठोक रहे ताल

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा। पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर मतदाता एक ही दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में बिहार की आठ सीट, चंडीगढ़ की एक सीट, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन सीट, ओडिशा की छह सीट, पंजाब की 13 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग होगी।

अब तक, चुनाव के पहले चरण में 102 संसदीय क्षेत्रों में 66.14 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। दूसरे चरण में 88 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए यह 66.71 प्रतिशत था। तीसरे चरण में, 94 लोकसभा सीट में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चौथे चरण में 96 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ। पांचवें चरण में 49 निर्वाचन क्षेत्रों में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ, छठे चरण में 57 निर्वाचन क्षेत्रों में 61.98 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान शनिवार, 1 जून को होना है। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर चुनाव होंगे।

इस फेज में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इसमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, जो वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत हैं। कंगना बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें