Bihar Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (4 अप्रैल) को बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल RJD ने देश को बदनाम किया है। लालू परिवार पर तीखा हमला हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जंगलराज' में बेटियों को उठा लिया जाता था। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान को छोटा भाई कहकर संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।
