Get App

Lok Sabha Election Schedule 2024: आपके यहां किस चरण में होगा मतदान, यहां जानें वोटिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स

Lok Sabha Election schedule 2024: इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। अब तक लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस ने 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जीती थीं। कांग्रेस ने 403 लोकसभा सीटें और 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर जीते

Akhileshअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 12:13 PM
Lok Sabha Election Schedule 2024: आपके यहां किस चरण में होगा मतदान, यहां जानें वोटिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स
Lok Sabha Election schedule 2024: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा

Lok Sabha Election schedule 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। 7 चरण में हो रहे आम चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बुधवार (24 अप्रैल) शाम को थम गया। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ गई, जो 2014 में जीती गई 282 सीटों से बेहतर है।

बीजेपी को लगभग 38 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ था। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की सीटें 353 थीं। 2019 के चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया और वह सिर्फ 52 सीटों पर सिमट गई। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। अब तक लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस ने 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जीती थीं। कांग्रेस ने 403 लोकसभा सीटें और 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर जीते।

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान? (Lok Sabha election 2024 Phase II schedule)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 7, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल में 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होगा। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), बीजेपी के तेजस्वी सूर्या (बेंगलुरु दक्षिण), हेमा मालिनी (मथुरा), अरुण गोविल (मेरठ), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), कर्नाटक के डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश (बेंगलुरु ग्रामीण) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (मांड्या) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें