Srinagar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग ने 2019 के चुनावों में वोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दोपहर 3 बजे तक 29.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत था, जबकि 2014 में यह 25.86 प्रतिशत था। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, मतदान के पहले 4 घंटों में ही 14.94 प्रतिशत वोटिंग के साथ श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र ने 2019 का आंकड़ा पार कर लिया। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई।