Arvind Kejriwal's Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के प्रमुख नेता एक दिन के अनशन के लिए रविवार (7 अप्रैल) को जंतर-मंतर पर जुटे हुए हैं। AAP नेता गोपाल राय ने दावा किया कि देश और दुनिया भर में लोग केजरीवाल के लिए सामूहिक उपवास कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी सामूहिक उपवास का आह्वान किया था।