Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आ रहा है केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हैट्रिक से रोकने के लिए बना विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. अलायंस बिखरती जा रही है। केरल के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ( I.N.D.I.A.) से अलग होने का रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीट में से 8 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।