प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने 'कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच रिश्ते' का जिक्र किया। मोदी ने गुरुवार को कहा कि 'कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान के साथ पार्टनरशिप उजागर' हो गई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में राहुल गांधी के भाषण की तारीफ की, जिस पर प्रधानमंत्री की ये प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी ने कहा कि वो 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए 24x7 काम करेंगे। पीएम ने कहा, "मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो लिखित में दे कि वह उन राज्यों में मुसलमानों को पिछले दरवाजे से कोटा नहीं देगी जहां वह और उसके सहयोगी सत्ता में हैं।"