Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली से पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। गांधी परिवार की पारंपरिक सीट होने के चलते केरल की वायनाड से वर्तमान सांसद राहुल गांधी को इस सीट से उतारा गया है। इस बीच राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से चुनावी मैदान में उतरीं मुख्य प्रतिद्वंद्वी एनी राजा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को वायनाड के लोगों को बताना चाहिए था कि राहुल गांधी रायबरेली को दूसरी सीट मान रहे हैं।