Lok Sabha Elections 2024: अरुण गोयल (Arun Goel Resignation) के इस्तीफे के बाद अब नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) को चुनने के लिए 15 मार्च को बैठक होगी। घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने रविवार (10 मार्च) को बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। इस मीटिंग में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहेंगे। अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले शनिवार को भारत के चुनाव आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसमें लगभग अरबों लोगों के वोट डालने की संभावना है।