Get App

Arun Goel Resignation: अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद नए चुनाव आयुक्त को चुनने के लिए 15 मार्च को होगी बैठक

Arun Goel Resignation: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले 9 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गोयल का कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद वह अगले साल फरवरी में संभवत: CEC का पदभार संभालते

Akhileshअपडेटेड Mar 10, 2024 पर 5:30 PM
Arun Goel Resignation: अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद नए चुनाव आयुक्त को चुनने के लिए 15 मार्च को होगी बैठक
Arun Goel Resignation: मीटिंग में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहेंगे

Lok Sabha Elections 2024: अरुण गोयल (Arun Goel Resignation) के इस्तीफे के बाद अब नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) को चुनने के लिए 15 मार्च को बैठक होगी। घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने रविवार (10 मार्च) को बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। इस मीटिंग में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहेंगे। अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले शनिवार को भारत के चुनाव आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसमें लगभग अरबों लोगों के वोट डालने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई में होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। कानून और न्याय मंत्रालय ने 9 मार्च को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, लेकिन उनके इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया। बाद में, NDTV न्यूज नेटवर्क ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि गोयल ने "व्यक्तिगत कारणों" से इस्तीफा दिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अशोक लवासा ने अगस्त 2020 में चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले लोकसभा चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन संबंधी निर्णयों पर असहमति जताई थी।

कौन हैं अरुण गोयल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें