PM Modi Ayodhya Visit: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 मई) को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होने राम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। वह श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के दरबार में साष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी पहली बार अयोध्या पहुंचे।