Get App

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने रामलला के किए दर्शन, पूजा-अर्चना के बाद अयोध्या में किया मेगा रोड शो

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी इस साल 22 जनवरी को हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रविवार (5 मई) को पहली बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा। पीएम मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की

Akhileshअपडेटेड May 05, 2024 पर 9:22 PM
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने रामलला के किए दर्शन, पूजा-अर्चना के बाद अयोध्या में किया मेगा रोड शो
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दरबार में पहुंचकर आराध्य के दर्शन पूजन किए

PM Modi Ayodhya Visit: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 मई) को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होने राम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। वह श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के दरबार में साष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी पहली बार अयोध्या पहुंचे।

अयोध्या में किया भव्य रोड शो

भगवान श्री रामलला के दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में एक मेगा रोड शो किया। पीएम ने जिस रास्ते पर रोड शो किया, वह केसरिया रंग से रंग चुका था। पीएम के स्वागत के लिए अयोध्या के लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा था। पीएम मोदी का रोड शो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी।

रोड शो के लिए पीएम मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा। 'जय श्री राम', 'हर हर मोदी-घर घर मोदी', 'फिर से मोदी सरकार-अबकी 400 पार' जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें