Lok Sabha Chunav 2024: देश के राजनीतिक दलों में दागी और करोड़पति नेताओं की लिस्ट कम होने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में डेट हुए हैं। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में 244 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। यानी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। जबकि 392 उम्मीदवारों (29 फीसदी) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।