Loksabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) को बुधवार को उस वक्त एक तगड़ा झटका लगा, जब उसके एक मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने बुधवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी। आनंद ने कहा, "आज मैं अपने सभी पदों और AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और इसके बाद मैं हल्का महसूस कर रहा हूं।" पटेल नगर विधायक ने AAP पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मैं मंत्री बना। मैं जो कुछ भी बना, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के कारण और समाज का कर्ज चुकाने के लिए बना...अगर कोई पार्टी दलितों के प्रतिनिधित्व की बात पर पीछे हट जाती है, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए उस पार्टी में रहना सही है।" राजकुमार आनंद जाटव हैं और उन्होंने ये भी साफ किया कि फिलहाल वो किसी भी दूसरे दल में शामिल नहीं हो रहे हैं।