Get App

Loksabha Election 2024: AAP से क्यों छिटक रहे दलित नेता, लोकसभा चुनाव से पहले इस नई टेंशन से कैसे पार पाएगी पार्टी?

Loksabha Election 2024: राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद दिल्ली में AAP के सामने अब कई चुनौतियां आ गई हैं, खासकर दलित समुदाय के वोटर्स को लेकर। AAP की चुनौतियों में सबसे बड़ी बात यह है कि राज कुमार आनंद अरविंद केजरीवाल कैबिनेट का दलित चेहरा थे। उनके पास समाज कल्याण, SC और ST, गुरुद्वारा चुनाव आदि विभाग थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 1:15 PM
Loksabha Election 2024: AAP से क्यों छिटक रहे दलित नेता, लोकसभा चुनाव से पहले इस नई टेंशन से कैसे पार पाएगी पार्टी?
Lok Sabha Election 2024: मंत्री राज कुमार आनंद ने AAP के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया

Loksabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) को बुधवार को उस वक्त एक तगड़ा झटका लगा, जब उसके एक मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने बुधवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी। आनंद ने कहा, "आज मैं अपने सभी पदों और AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और इसके बाद मैं हल्का महसूस कर रहा हूं।" पटेल नगर विधायक ने AAP पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मैं मंत्री बना। मैं जो कुछ भी बना, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के कारण और समाज का कर्ज चुकाने के लिए बना...अगर कोई पार्टी दलितों के प्रतिनिधित्व की बात पर पीछे हट जाती है, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए उस पार्टी में रहना सही है।" राजकुमार आनंद जाटव हैं और उन्होंने ये भी साफ किया कि फिलहाल वो किसी भी दूसरे दल में शामिल नहीं हो रहे हैं।

राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद दिल्ली में AAP के सामने अब कई चुनौतियां आ गई हैं, खासकर दलित समुदाय के वोटर्स को लेकर। AAP की चुनौतियों में सबसे बड़ी बात यह है कि राज कुमार आनंद अरविंद केजरीवाल कैबिनेट का दलित चेहरा थे। उनके पास समाज कल्याण, SC और ST, गुरुद्वारा चुनाव आदि विभाग थे।

AAP के सामने अब ये चुनौतियां

आनंद का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) न्यायिक हिरासत में हैं, जिससे दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या सात से घटकर पांच हो गई है और एक नए व्यक्ति को शामिल करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें