Get App

'अचानक क्यों गिरती जा रही है नवीन बाबू की तबियत? कराएंगे जांच' ओडिशा के CM की सेहत पर बोले PM मोदी

Odisha Lok Sabha Chunav 2024: एक वीडियो वायरल होने के बाद इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के दूसरे नेताओं ने कहा था कि नवीन पटनायक को उनके स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के मद्देनजर आराम दिया जाना चाहिए। बीजेपी के कुछ नेताओं ने ये भी आरोप लगाया था कि पटनायक अपने वीडियो मैसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रहे हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड May 29, 2024 पर 3:34 PM
'अचानक क्यों गिरती जा रही है नवीन बाबू की तबियत? कराएंगे जांच' ओडिशा के CM की सेहत पर बोले PM मोदी
Lok Sabha Chunav 2024: ओडिशा के CM नवीन पटनायक की सेहत पर बोले PM मोदी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक बवाल भी खूब मच गया है। ये वीडियो किसी चुनावी सभा का है, जिसमें CM पटनायक के हाथ कंपते हुए दिख रहे हैं और उनके मंत्री वीके पांडियन उनके हाथ को पकड़ रहे हैं। अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी बीजू जनता दल के प्रमुख के बिगड़ते स्वास्थ्य के पीछे के कारण की जांच करेगी। ओडिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "अगर बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाती है, तो एक पैनल नवीन पटनायक के स्वास्थ्य में गिरावट के पीछे के कारणों की जांच करेगा।"

मोदी ने रैली में कहा, "आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई। सालों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो वो नवीन बाबू की तबियत की चर्चा जरूर करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें