Get App

लोकसभा चुनाव के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? तेजस्वी यादव के नए दावे से बढ़ी सियासी हलचल

Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर BJP की अगुवाई वाली NDA में चले जाने के कारण तेRJD नेता जस्वी यादव ने जनवरी में उपमुख्यमंत्री पद खो दिया था। तेजस्वी ने मंगलवार को नीतीश कुमार के एक बार फिर 'पलटी' मारने की भविष्यवाणी की थी

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 30, 2024 पर 7:24 PM
लोकसभा चुनाव के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? तेजस्वी यादव के नए दावे से बढ़ी सियासी हलचल
Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि BJP और JDU के बीच दूरी बढ रही है

Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने की भविष्यवाणी की जा रही है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में हाल की अपनी टिप्पणी को दोहराते हुए गुरुवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच बढती कथित दूरी दर्शाती है कि लोकसभा नतीजे आने के बाद बिहार में कुछ बड़ा होगा। इससे पहले तेजस्वी ने मंगलवार को नीतीश कुमार के एक बार फिर 'पलटी' मारने की भविष्यवाणी की थी।

पीटीआई के मुताबिक, तेजस्वी ने पटना में पत्रकारों से कहा, "जब से हमने कहा कि 4 जून के बाद हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वह प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम राज्यपाल देख रहे हैं एवं अधिकारियों को बुलाकर के समीक्षा कर रहे हैं। JDU और BJP अपनी-अपनी सीट पर लगी हुई है। उनके बीच कोई तालमेल नहीं है। यह जो अंतर है वह दिखाता है कि 4 जून के बाद कुछ बड़ा होगा।"

पूर्व डिप्टी सीएम ने 28 मई को नीतीश कुमार के बारे में कहा था, "हमारे चाचा पिछडों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बडा फैसला 4 जून के बाद कर सकते हैं।" नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर BJP की अगुवाई वाली NDA में चले जाने के कारण तेजस्वी यादव ने जनवरी में उपमुख्यमंत्री पद खो दिया था।

RJD-JDU फिर आएंगे साथ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें