Get App

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की 20 सीटें हैं खाली, आम चुनाव में चुन कर आएंगे नए सदस्य

Lok Sabha Elections 2024: BJP सदस्य राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण लोकसभा), दिया कुमारी (राजसमंद), बालक नाथ (अलवर) और RLP सदस्य हनुमान बेनीवाल (नागौर) ने राजस्थान विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद लोकसभा सदस्यता छोड़ दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 8:22 PM
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की 20 सीटें हैं खाली, आम चुनाव में चुन कर आएंगे नए सदस्य
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की 20 सीटें हैं खाली, आम चुनाव में आएंगे नए सदस्य

Lok Sabha Elections 2024: निवर्तमान लोकसभा (Lok Sabha) में सदस्यों के 20 पद खाली हैं, जिनमें सबसे पुणे (Pune) की सीट सबसे ज्यादा समय से खाली है। पिछले साल मार्च में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य गिरीश बापट के निधन के कारण ये सीट खाली हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पुणे में उपचुनाव नहीं कराने के लिए चुनाव आयोग से नाराजगी जताई थी और कहा था कि किसी संसदीय क्षेत्र के लोग लंबे समय तक बिना प्रतिनिधि के नहीं रह सकते। बापट का 29 मार्च को निधन हो गया था।

पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों में आचार समिति की रिपोर्ट की सिफारिश पर सदन से निष्कासित कर दिया गया था।

BJP सदस्य राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण लोकसभा), दिया कुमारी (राजसमंद), बालक नाथ (अलवर) और RLP सदस्य हनुमान बेनीवाल (नागौर) ने राजस्थान विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद लोकसभा सदस्यता छोड़ दी थी।

इसी तरह मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद BJP नेता नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना), प्रह्लाद सिंह पटेल (दमोह), राकेश सिंह (जबलपुर), रीति पाठक (सीधी) और उदय प्रताप सिंह (होशंगाबाद) ने भी संसद की सदस्यता छोड़ दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें