Loksabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद (National Council) की दो दिवसीय मीटिंग शनिवार 17 फरवरी से शुरू हो गई। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में यह मीटिंग हो रही है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा पेश करेंगे। राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।