Get App

Loksabha Elections 2024: बीजेपी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग शुरू, चुनावी अभियान का पेश होगा खाका

Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। बैठक में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के परिणामों के अलावा महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों को सशक्त बनाए जाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर भी फोकस किया जा सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 18, 2024 पर 4:20 PM
Loksabha Elections 2024: बीजेपी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग शुरू, चुनावी अभियान का पेश होगा खाका
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में यह मीटिंग हो रही है।

Loksabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद (National Council) की दो दिवसीय मीटिंग शनिवार 17 फरवरी से शुरू हो गई। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में यह मीटिंग हो रही है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा पेश करेंगे। राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।

'370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं..'

राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री की मौजूदगी में BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें परिषद के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें