Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद पूर्व सांसद नवीन जिंदल (Former Congress MP Naveen Jindal Joins BJP) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने बीजेपी में शामिल होने से कुछ देर पहले ही रविवार (24 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की थी।