Get App

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल BJP में शामिल

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। नवीन जिंदल ने बीजेपी में शामिल होने से कुछ देर पहले ही रविवार (24 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की थी

Akhileshअपडेटेड Mar 24, 2024 पर 8:59 PM
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल BJP में शामिल
Lok Sabha Elections 2024: उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हो गए हैं

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद पूर्व सांसद नवीन जिंदल (Former Congress MP Naveen Jindal Joins BJP) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने बीजेपी में शामिल होने से कुछ देर पहले ही रविवार (24 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की थी।

माना जा रहा है उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र एवं हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी मुख्यालय पहुंचने से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

जिंदल ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी  के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया। मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का  धन्यवाद करता हूं। आज (24 मार्च) मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।"

इस दौरान तावड़े ने कहा कि जिंदल के बीजेपी में शामिल होने से विशेषकर हरियाणा में पार्टी और मजबूत होगी। वहीं जिंदल ने कहा, "आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर मैं विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में योगदान देना चाहता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें