Get App

Lok Sabha Elections 2024: BJP जल्द जारी कर सकती है लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट, इतने कैडिडेट्स के होंगे नाम

Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। साथ ही गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल भी अब बीजेपी से हाथ मिला चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने के बाद, उनके पोते और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी इसकी पुष्ठि कर दी है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 8:37 PM
Lok Sabha Elections 2024: BJP जल्द जारी कर सकती है लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट, इतने कैडिडेट्स के होंगे नाम
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PHOTO-PTI)

Lok Sabha Elections 2024: अब ये तो साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP), विपक्ष के I.N.D.I.A. से कई कदम आगे है। क्योंकि बीजेपी न सिर्फ अपने पुराने साथियों को दोबारा से जोड़ने में लगी है, बल्कि जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। खबर है कि आम चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। साथ ही गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल भी अब बीजेपी से हाथ मिला चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने के बाद, उनके पोते और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी इसकी पुष्ठि कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीजेपी अपने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद, लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इस लिस्ट में 50 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया जाएगा।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के भारत मंडपम में 17 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक बुलाई है। ये बैठक 17 और 18 फरवरी यानि दो दिन चलेगी। बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा। मतलब साफ है कि 18 फरवरी के बाद से बीजेपी और ज्यादा एक्शन मोड में दिखेगी।

NDA को और मजबूत करने में जुटी BJP

सब समाचार

+ और भी पढ़ें