Lok Sabha Elections 2024: अब ये तो साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP), विपक्ष के I.N.D.I.A. से कई कदम आगे है। क्योंकि बीजेपी न सिर्फ अपने पुराने साथियों को दोबारा से जोड़ने में लगी है, बल्कि जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। खबर है कि आम चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। साथ ही गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल भी अब बीजेपी से हाथ मिला चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने के बाद, उनके पोते और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी इसकी पुष्ठि कर दी है।