UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश (UP) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले विपक्ष के I.N.D.I.A गुट को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिला सकता है। हालांकि, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ऐसी अटकलों और खबरों को 'अफवाह' बताते हुए कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) विपक्षी दल के साथ मिल कर ही आम चुनाव लड़ेंगे। साथ इसने बीजेपी पर भी चुनाव से पहले कंफ्यूजन फैलाना का आरोप लगाया। यही नहीं सपा अब जयंत को अपने खेमे में रोके रखने के लिए किसानों की दुहाई भी दे रही है।