Lok Sabha Elections 2024: सीतापुर के सिधौली कस्बे में एक चाय की दुकान पर बैठे हजारी रैदास कहते हैं कि वह और उनके गांव के लोग बहन मायावती (Mayawati) को ही वोट देंगे। क्या बहुजन समाज पार्टी (BSP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) में कुछ सीटो में सफल हो सकती हैं? इस सवाल के जवाब में हजारी कहते हैं कि उन्हें इससे मतलब नहीं कि BSP चुनाव जीतती है या नहीं लेकिन अगर वह हाथी को वोट नहीं देंगे, तो बहन जी के पार्टी और कमजोर हो जाएगी। इसलिए इस बार दलित मायावती के साथ जाएगा। वास्तव में 2024 के लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के लिए करो या मरो की लड़ाई है।