Get App

Lok Sabha Elections 2024: 'वैस तो एक सीट की भी हकदार नहीं' AAP ने कांग्रेस की ली चुटकी, दिल्ली में गठबंधन का दिया ये ऑफर

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को AAP ने ये ऑफर ऐसे समय दिया है, जब पिछले हफ्ते ही अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि AAP पंजाब में सभी 13 सीटों और चंडीगढ़ में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जिससे राज्य में गठबंधन पर पर्दा उठ जाएगा। इस घोषणा से ठीक पहले चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में दोनों पर्टियां मिल कर लड़ी थीं और हार गई थीं

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 3:27 PM
Lok Sabha Elections 2024: 'वैस तो एक सीट की भी हकदार नहीं' AAP ने कांग्रेस की ली चुटकी, दिल्ली में गठबंधन का दिया ये ऑफर
Lok Sabha Elections 2024: AAP ने विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के अपने सहयोगी दल कांग्रेस से जल्द से जल्द सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने को कहा है

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में सभी 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) लड़ने की घोषणा के कुछ ही दिन बाद मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) को गठबंधन का प्रस्ताव दिया। हालांकि, इस प्रस्ताव के साथ ही AAP ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर एक तीखा व्यंग्य भी किया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने कहा कि कांग्रेस योग्यता के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट की हकदार नहीं है।

दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उसने कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने की पेशकश की है। AAP ने विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के अपने सहयोगी दल कांग्रेस से जल्द से जल्द सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने को कहा है।

पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, "हम दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और हाल के चुनावों में वोट प्रतिशत के आधार पर कांग्रेस को एक सीट की पेशकश करना चाहते हैं।"

पाठक ने व्यंग्य करते हुए कहा, "योग्यता के आधार पर, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन 'गठबंधन के धर्म' को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी को 1 सीट और AAP को 6 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव देते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें