Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में सभी 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) लड़ने की घोषणा के कुछ ही दिन बाद मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) को गठबंधन का प्रस्ताव दिया। हालांकि, इस प्रस्ताव के साथ ही AAP ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर एक तीखा व्यंग्य भी किया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने कहा कि कांग्रेस योग्यता के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट की हकदार नहीं है।